¡Sorpréndeme!

Ajit Pawar को लेकर Sanjay Singh ने साधा BJP पर निशाना, कहा- बीजेपी मैली होगई| Sharad Pawar| NCP| AAP

2023-07-04 1,058 Dailymotion

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली से सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भाजपा को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट पर पोस्टर शेयर कर भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि “मोदी तेरी भाजपा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते.”

सांसद संजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर भाजपा पर पोस्टर वार किया है. उन्होंने नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश में चलेगा बैनर/पोस्टर/वीडियो अभियान. “मोदी तेरी भाजपा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते” सारे दाग चुटकियों में धुले.

#SanjaySingh #AjitPawar #SharadPawar #BJP #AAP #NCP #Maharashtra #MaharashtraPolitics #Corruption #PMModi #AamAadmiParty #Delhi #HWNews